To sign my guestbook, you need to signin first.
ARYA00 12 years ago
कौन के क्या हो तुम....?
मेरे लिए मेरी दुनिया हो तुम,
छू के जो गुज़रे वो हवा हो तुम,
मैमे जो माँगी वो दुआ हो तुम,
किया मैंने महसूस वो एहसास हो तुम,
मेरी नज़र की तलास हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी के करार हो तुम,
मैंने जो चाहा वो प्यार हो तुम,
मेरे इंतजार की रहत हो तुम,
मेरे दिल की चाहत हो तुम,
तुम हो तो दुनिया है मेरी,
कैसे कहूँ के सिर्फ प्यार ही नहीं,
मेरी जान हो तुम,!!